इशरते-क़तरा हैं दरिया में फ़ना हो जाना,
दर्द का हद से गुज़रना, हैं दवा हो जाना.
दर्द का हद से गुज़रना, हैं दवा हो जाना.
अब जफ़ा से भी हैं महरूम हम, अल्ला-अल्ला,
इक क़दर दुश्मने-अरबाबे-वफ़ा हो जाना.
इक क़दर दुश्मने-अरबाबे-वफ़ा हो जाना.
ज़ओफ़ से गिरिया मुबद्दल ब-दमे सर्द हुआ,
बावर आया, हमें, पानी का हवा हो जाना
बावर आया, हमें, पानी का हवा हो जाना
दिल से मिटना तेरी अंगुश्ते-हिनाई का ख़्याल,
हो गया गोश्त से नाख़ुन का जुदा हो जाना.
हो गया गोश्त से नाख़ुन का जुदा हो जाना.
है मुझे, अब्रे-बहारी का बरस कर खुलना,
रोते-रोते ग़म-फ़ुर्कत में फ़ना हो जाना.
रोते-रोते ग़म-फ़ुर्कत में फ़ना हो जाना.
गर नहीं निकहते-गुल को तेरे कूचे की हवस,
क्यूं हैं गर्दे रहे-जौलाने-सबा हो जाना.
क्यूं हैं गर्दे रहे-जौलाने-सबा हो जाना.
बख़्शे है जल्वा-ए-गुल ज़ौक़े-तमाशा ' ग़ालिब ',
चश्म को चाहिए हर रंग में वा हो जाना.
चश्म को चाहिए हर रंग में वा हो जाना.
- मिर्ज़ा ग़ालिब
इशरते-क़तरा = बूंद का सुख
फ़ना =ख़त्म
दुश्मने-अरबाबे-वफ़ा = शत्रु का निर्वाह
ज़ओफ़ = कमज़ोरी
ब-दमे सर्द = सर्द आहों का बदला
बावर = विश्वसनीय
अंगुश्ते-हिनाई = मेहंदी से युक्त उंगलियां
अब्रे-बहारी = बसंत की बदलियां
निकहते-गुल = फूलो की सुगंध
रहे-जौलाने-सबा = तेज़ हवाएं
वा = खुला हुआ
फ़ना =ख़त्म
दुश्मने-अरबाबे-वफ़ा = शत्रु का निर्वाह
ज़ओफ़ = कमज़ोरी
ब-दमे सर्द = सर्द आहों का बदला
बावर = विश्वसनीय
अंगुश्ते-हिनाई = मेहंदी से युक्त उंगलियां
अब्रे-बहारी = बसंत की बदलियां
निकहते-गुल = फूलो की सुगंध
रहे-जौलाने-सबा = तेज़ हवाएं
वा = खुला हुआ
No comments:
Post a Comment